रसीली, मीठी बूंदी बनाने की झटपट रेसिपी

false

प्रसाद, त्योहारों और शादी में मीठी बूंदी काफी बनाई जाती है। आज हम देखेंगे की मीठी बूंदी कैसे बनाई जाती है

false

ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप नीचे क्लिक करें

false

एक बर्तन ले और उसमें बेसन और थोड़ा तेल डाले। थोड़ा पानी डालें और बेसन घोलने लगे। बेसन का घोल ज्यादा पतला या गाढ़ा नही होना चाहिए

false

15 मिनिट तक बेसन को फैट लें और इसमें बेकिंग सोडा और एक चुटकी नमक मिला लें।

false

अब आपको चाशनी को तैयार कर लेना है। जिसके लिए 2 कप पानी उबाले फिर इसमें 2 कप चीनी, इलायची पाउडर, और केसर डालें फिर अच्छे से मिलाएं

false

आपको चाशनी गाढ़ी होने तक इसे आंच पर रखना हैं फिर आंच से नीचे उतार लेना है। अब कढ़ाई में तेल गर्म करें और छन्नी की मदद से बेसन का घोल गिराए

false

जब बेसन की बूंद पक कर सुनहरी हो जाए तब इसे निकाल लें और चाशनी में डाल कर निकाले, आपकी मीठी बूंदी बनकर तैयार हो जाएगी